ट्रांसफार्मर तोड़कर ताम्बा, पूर्जे और आयल निकालने वाली ये वो अंतर्राज्यीय गेंग है, जिसने समूचे प्रतापगढ़ की नाक में दम कर रखा था. इनकी हरकतों से जिले भर में ट्रांसफार्मर खराब होने लगे, जिससे विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी. ये लोग सुनसान जगहों पर वारदात को अंजाम देते हैं, जहाँ से चोरी के बाद आराम से रफूचक्कर हो जाते. प्रतापगढ़ पुलिस लम्बे अरसे से इस गेंग की तलाश में थी. कुछ दिनों पूर्व पारसोला थाना क्षेत्र के खेडी में लगे ट्रांसफार्मर को अज्ञात बदमाश बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. चोर यहाँ ट्रांसफार्मर से ताम्बा और आयल चुरा ले गए. विद्युत निगम अधिकारी द्वारा पुलिस को मामले से अवगत कराया गया. इसके बाद अन्य क्षेत्रों से भी लगातार ऐसी ही घटनाएँ होनी लगी, जिसके बाद पुलिस की गंभीरता और बढ़ने लगे. ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने टीम गठित की. टीम में धरियावद पुलिस उपाधीक्षक दिनेश मीणा, पारसोला थानाधिकारी कमलचंद शामिल रहे. पुलिस ने जाब्ते के साथ संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने 13 जगहों पर जुर्म करना कुबूल किया. इनमे से तीन आरोपी मध्यप्रदेश के रतलाम के और दो आरोपी पारसोला के रहने वाले हैं... उनके कब्जे से बिजली ट्रान्सफार्मर को तोडकर चुराया हुआ तांबा व आयल बरामद किया गया. पारसोला थाना में दर्ज प्रकरण संख्या 128/15 में आरोपियों से ताम्बा, पुर्जे एवं आॅयल व कटर औजार बरामद किये गए और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया।
श्री कालू राम रावत, एसपी : प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में बिजली ट्रांस फार्मर चोरी होने की घटना हुई थी. इसके लिए विशेष टीम गठित की गई. टीम ने गोपनीय सुचना एकत्रित कर पारसोला थाना क्षेत्र के पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिनमे कुछ लोग रतलाम के भी है. एक दर्जन से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है...
पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रांसफार्मर चोर गिरोह में हडकंप है... फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से जिले भर के लोगों ने राहत की सांस ली है.
आरोपियों के नाम-
1. खानुराम उर्फ खानीया पिता गोतिया मीणा उम्र 20 साल निवासी बांदीयावेला थाना पारसोला
2. श्याम लाल पिता धारजी मीणा उम्र 20 साल निवासी माॅगरोल थाना पारसोला
3. सुनील पिता जगदीश पाण्डे उम्र 23 साल निवासी मोतीनगर रतलाम (म.प्र.)
4. मुन्ना उर्फ दिनेश पिता बद्रीलाल भील उम्र 21 साल निवासी मोती नगर रतलाम (म.प्र.)
5. बन्टु उर्फ वन्टू पिता बाबूलाल खरोल उम्र 32 साल निवासी ताल जिला रतलाम (म.प्र.)
No comments:
Post a Comment