भांग खाने के बाद एक के बाद एक लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई... कई लोगों को तो चक्कर आए, तो कई बेहोश हो गए. धीरे-धीरे सभी की हालत बेहद खराब होता देख जिला चिकित्सालय लाया गया. चिकित्सा विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई, ताकि और सभी की जांच की जा सके... दरअसल ये लोग गणेश झांकी में शरीक होने गए थे, जहाँ सभी ने दही में भांग मिला कर खाई... फिलहाल सभी बीमारों का उपचार चिकित्सालय में जारी है. किसी भी बुरी परिस्थिति को संभालने के लिए चिकित्सकों की टीम मरीजों का ध्यान रखे हुए है... एम्बुलेंस भी तैयार है, ताकि रेफर करने जेसी स्थिति में दिक्कत न हो.
डॉ. ओ.पी. बैरवा, CMHO : 30 मरीजों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई, सभी को चिकित्सालय लाया गया. चिकित्सा टीम घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है...
आर.एस. कछावा, PMO : गादोला में भांग खाने से कई बीमार हुए. जिनका उपचार किया गया. सभी खतरे से बाहर हैं..
No comments:
Post a Comment