Saturday, September 5, 2015

पानी में डूबी बहने. एक की मौत, दूसरी की तलाश जारी. सुहागपुरा की घटना. बढे नाबालिगों के पानी में डूब कर मरने के मामले.



प्रतापगढ़ में तालाब में नहाने गई आठ साल की बालिका की मौत हो गई. प्रतापगढ़ जिले में तालाब में डूब कर मरने के मामले लगातार बढते जा रहे हैं.

मामला सुहागपुरा का है. दो बहने नहाने के लिए तालाब में गई. जिसमे से एक आठ वर्षीय बालिका टीन्टी की पानी में डूब कर मौत हो गई. बच्ची के छीकने की आवाज़ सुन कर ग्रामवासी तालाब की ओर भागे. लेकिन इससे पहले की कुछ हो पाता, बालिका ने पानी में डूब कर दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने दूसरी बालिका सीमा की तलाश भी शुरू की. लेकिन सीमा का कोई सुराग नहीं लगा. अब सीमा के भी पानी में दुबे होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह मामला अब इसलिए गम्भीर रूप लेता जा रहा है क्योंकि एक ही पखवाड़े में नाबालिगों के पानी में डूबने के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा लगभग हर रोज कोई ना कोई तालाब में डूब कर मर रहा है. इन दो महीनों में अब तक सबसे ज्यादा पानी में डूब कर मरने की घटनाएँ हो चुकी है. इधर सुहागपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. और मृतका की बहन की तलाश जारी है.

No comments:

Post a Comment