प्रतापगढ़ जिला हथियार तस्करी के लिए कुख्यात है. हथियारों के अवैध व्यापार के चलते जिले में क्राइम भी बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रही घटनाओं पर लगाम लगाने के मकसद से पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को सुचना मिली थी कि कल्याणपूरा का रहने वाला शख्स इश्वरलाल शर्मा अवैध हथियार बेचने जा रहा है. हथुनिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर कचनारा फंटे पर नाकाबंदी की. यहाँ आरोपी पुलिस को देखते ही रफू-चक्कर होने लगा, तो पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया. यहाँ इस युवक से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई. युवक ने अपना नाम इश्वरलाल होना बताया, जिसकी उम्र 30 वर्ष है. इसके बाद फिर पुलिस को एक और हथियार तस्कर की सुचना मिली. पुलिस की यही टीम तत्काल रिछ्वारा-भणवत फांटे पर नाकाबंदी करने पहुंची. यहाँ पुलिस को देख एक व्यक्ति असामान्य व्यवहार करने लगा. जिसकी तलाशी लेने पर छ: राउंड की देसी रिवोल्वर बरामद हुई. इस व्यक्ति ने अपना नाम अताउल्ला खान पठान बताया, जो कि घोटारसी का रहने वाला है, जिसकी उम्र महज़ 23 वर्ष है.
कार्रवाई के बाद पुलिस ने पहले गिरफ्तार हुए शख्स इश्वरलाल से गहन पूछताछ की. पूछताछ में सामने आया कि वह पास ही के मोखमपुरा के कमल सिंह राजपूत से अवैध हथियारों का धंधा करता है. ऐसे में पुलिस पूरी प्लानिंग के साथ कमल सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची. किस्मत से पुलिस को यहाँ भी कामयाबी मिली. और कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अवैध हथियार रखने और बेचने के आरोप में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक : अवैध हथियारों की धरपकड़ का अभियान जारी है. हर सुचना पर कार्रवाई कर रहे हैं.
पुलिस ने इस कारवाई से अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत हर सुचना पर, हथियार-तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी कालू राम रावत ने सभी थानाधिकारियों को इस और निर्देशित कर दिया है. और भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हथियारों के इस गोरखधंधे पर लगाम लग जाएगा.
- प्रवेश परदेशी
No comments:
Post a Comment