Saturday, September 26, 2015

धरियावद में एक और पाम सिवेट घायल. वन विभाग ने बचाई जान. घायल पाम सिवेट का उपचार जारी. दुर्लभ जीव है पाम सिवेट.


धरियावद के जेलदा घाटी के समीप सड़क किनारे घायल अवस्था में इडियन पाम सिवेट (बिज्जू) मिलने की सुचना पर  क्षेत्रिय वन अधिकारी दारासिंह राणावत मय टीम जेलदा घाटी पहुचे. किनारे एक बिज्जू घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसे तत्काल धरियावद वन विभाग में लाया गया. पशु चिकित्सक एव वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप शर्मा ने घायल बिज्जू का इलाज किया.. बताया जा रहा है यह बिज्जू सड़क पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया है. फ़िलहाल बिज्जू  की स्थिति खतरे से बाहर है..!

गिरीश पालीवाल के साथ सन्दीप माली की रिपोर्ट
धरियावद

No comments:

Post a Comment